महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, देवर ने की आरोपी की रॉड से पिटाई
दुष्कर्म करने वाले आरोपी की हालत नाजुक, हमीदिया अस्पताल में चल रहा है इलाज
भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह बात महिला के देवर को पता चली तो वह पहुंच गया और उसने रॉड से आरोपी पर जानलेवा हमला कर दिया। रॉड और लात घूंसे से मारपीट होने के कारण दुष्कर्म करने वाले आरोपी की हालत नाजुक है। उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है, जबकि घायल की शिकायत महिला के देवर पर मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 27 साल की महिला इलाके में रहती है। वह गृहणी है। इसी इलाके में रहने वाले सुरेश गुर्जर से उसकी पहचान थी। महिला का आरोप है कि शनिवार को आरोपी ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसने उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच पीड़िता को देवर को मोहल्ले में रहने वाले किसी व्यक्ति ने सूचना दे दी। वह फौरन घर पहुंचा और उसने कमरे में भाभी और आरोपी सुरेश गुर्जर को देख लिया। इसके बाद उसने सुरेश गुर्जर की रॉड से पिटाई कर दी। रॉड और लात घूंसों से मारपीट होने के कारण सुरेश गुर्जर को गंभीर चोट आई है। स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने सुरेश गुर्जर की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ भी मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी देवर के खिलाफ धाराएं बढ़ सकती है।