शिवराज, वीडी व सिंधिया में कौन रहेगा अव्वल?
मप्र भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रिकार्ड जीत की बनाई रणनीति

सुरेश शर्मा भोपाल। प्रदेश से लोकसभा के चुनाव में भाजपा के तीन दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो से विष्णुदत्त शर्मा। शिवराज ने चुनाव में जीत का लक्ष्य 8 लाख तय कर देने के बाद तीनों नेताओं के चुनाव परिणाम पर सबकी निगाह लग गई है। कौन किससे आगे होगा और कौन कितने वोटों से जीतेगा? हालांकि ऐसे ही दृष्टि दिग्विजय सिंह और नुकुलनाथ्ा की सीट पर भी रहेगा। लेकिन वहां बात दूसरी रहने वाली है। चर्चा तो यहां तक है कि अन्दरखाने में तीनों ही भाजपाई दिग्गज जीत के अन्तर को ध्यान में रखकर मोदी लहर का लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड अपने नाम किये हैं। विधानसभा चुनाव की जीत में उनकी भूमिका को नकारा नहीं जा रहा है। अब भाजपा ने उन्हें केन्द्रीय राजनीति में ले जाने का निर्णय लिया है। उन्हें उनकी परम्परागत सीट विदिशा से ही लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया है। सुरक्षित सीट देने के पीछे हायकमान की मंशा भी उनका लोकसभा चुनाव में प्रचार करवाने की लगती है। ऐसे में शिवराज ने आशा की है कि उन्हें इस बार ऐतिहासिक अन्तर से जीताया जाये। कांग्रेस ने अभी कोई नाम घोषित नहीं किया है। लगता है पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा को ही कांग्रेस उतारेगी। ऐसे में जीत के अन्तर की संभावना बनती है।
खजुराहो से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मौजूदा सांसद वीडी शर्मा को ही दोबारा टिकिट दिया है। कांग्रेस ने समझौते मेंं यह सीट सपा को दे दी है। इसलिए यहां से भी रिकार्ड जीत की संभावना बन गई। सपा का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है। इसलिए वीडी की टीम यहां से बड़ा रिकार्ड बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। बड़े अन्तर की जीत से वीडी के लिए नये रास्ते खुलेंगे ऐसा माना जा रहा है। प्रदेश के समीकरणों के साथ ही उनके केन्द्रीय समीकरणों की चर्चा भी बार-बार शुरू होती है। इसलिए वे शिवराज से साथ किस प्रकार का कम्पीटिशन करते हैं देखना होगा।
गुना से एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार उन्हें भाजपा के केपी यादव ने पराजित कर दिया था।
2018 विधानसभा चुनाव के हीरो रहे सिंधिया को लोकसभा में ऐसी हार की अपेक्षा नहीं थी। लेकिन हार तो मिली। उनका आत्मविश्वास हिल गया था। वे गुना से अब भाजपा की टिकिट पर हैं और उन्हें अपेक्षा है कि वे इस बार यहां से जीत िरकार्ड मतों से करने वाले हैं। जीत का अन्तर बतायेगा कि तीनों दिग्गजों में इस बार कौन आगे निकलने वाला है?