UP: गाजीपुर में मेडिकल छात्रा सीनियर को भेज रही थी साथी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो, मचा हड़कंप

गाजीपुर
 राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज रौजा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कालेज की एक जूनियर छात्रा सहपाठी छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर अपने सीनियर छात्र को भेज रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर कालेज प्रशासन फोटो भेजने की छात्रा और सीनियर छात्र दोनों को निलंबित कर दिया है।

छात्राओं ने लगाया आरोप सीनियर छात्र कर रहा था ब्लैकमेल
हालांकि जब आरोपित छात्र-छात्रा का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें केवल उन दोनों के ही फोटो व वीडियो मिले। राजकीय मेडिकल कालेज में हास्टल न होने चलते छात्र-छात्रा बाहर प्राइवेट कमरे लेकर रहते हैं। इस दौरान एक ही कमरे में कई छात्राएं रहती हैं, ताकि खर्च कम आए। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उसके साथ रहने वाली एक छात्रा उनका आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर सीनियर को भेज रही है।

राजकीय होम्योपैथ मेडिकल कालेज का मामला, छात्राओं ने की शिकायत
दोनों ही मुस्लिम समुदाय हैं। इसकी चर्चा उन्होंने अपने क्लास रूप में सहपाठी छात्राओं से की। इससे सनसनी फैल गई और सभी छात्राएं आक्रोशित हो उठीं। इसके बाद उन्होंने कालेज प्रशासन से इसकी शिकायत की। कालेज प्रशासन ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा करना चाहा, लेकिन पीड़ित छात्राएं इससे संतुष्ट नहीं हुईं और वह दर्जनों की संख्या में शहर कोतवाली के रजदेपुर पुलिस चौकी पहुंच गईं।

फोन में म‍िले निजी पलों का फोटो व वीडियो
इधर कालेज प्रशासन ने आरोपित छात्र-छात्रा का मोबाइल मांगा और उसे चेक किया। इसमें उन दोनों के निजी पलों का फोटो व वीडियो मिला। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. बीएन साहनी को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली और इसका सच जानने के लिए एएसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच बैठा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button