उमर गुल के भतीजे का कारनामा, Canada GT20 League में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi) ने शनिवार को ब्रैम्पटन में जीटी20 कनाडा (GT20 Canada League) में वैंकूवर नाइट्स (Vancouver Knights) और मॉन्ट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) के बीच मैच के दौरान कहर बरपाया। 22 वर्षीय अफरीदी ने अविश्वसनीय हैट्रिक सहित 29 रन देकर कुल 5 विकेट लिए, जिससे उनकी टीम ने नाइट्स को 20 ओवरों में 137 के कुल स्कोर पर रोक दिया। नाइट्स ने मोहम्मद रिजवान और कॉर्स्बिन बॉश ने 57 रनों की बदौलत बढ़िया शुरूआत की थी लेकिन तभी अफरीदी ने किफायती गेंदबाजी कर मैच बदल दिया।

बता दें कि अफरीदी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे हैं, जिन्होंने 2009 में मेन इन ग्रीन के विजयी टी20 विश्व कप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 8 में केवल 11 पारियों में 23 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। मैच की बात करें तो वेंकूवर नाइट्स की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 33 गेंदों पर 39, अरविंद ने 7 रन बनाए। इसके अलावा कार्बिन बोश ने 28 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। कप्तान वेन दूसें और नजीबुल्लाह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हर्ष ने 26 तो फेबियन ऐलन ने 10 रन बनाकर स्कोर 137 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने पहले पांच ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रुदरफोर्ड ने पारी को संभाला और कुछ बेहतरीन शॉट लगाए।

 

ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वैंकूवर नाइट्स: रेयान पठान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), वृत्या अरविंद, हर्ष ठाकेर, नजीबुल्लाह जादरान, फैबियन एलन, रविंदरपाल सिंह, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जुनैद सिद्दीकी

मॉन्ट्रियल टाइगर्स: मुहम्मद वसीम, क्रिस लिन (कप्तान), श्रीमंथा विजेरत्ने (विकेटकीपर), दीपेंद्र सिंह ऐरी, शेरफेन रदरफोर्ड, दिलप्रीत सिंह, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, कलीम सना, अयान अफजल खान, अब्बास अफरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button