बदहाल ओरछा सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

नारायणपुर

ओरछा मार्ग की बदहाल सड़क से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 8 बजे से छोटेडोंगर हाईस्कूल के सामने मुख्य मार्ग में पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे नारायणपुर ओरछा मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन वर्ष पहले शासन-प्रशासन ने नारायणपुर ओरछा मार्ग का निर्माण किया था, परन्तु आमदई माइंस में भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क से डामर पूरी तरह से उखड़ गई है, और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इससे इस मार्ग में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें लोगों की जान तक गंवाना पड़ा है। ग्रामीणों का सड़क में पैदल चलना तक दूभर हो गया है।

बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा हर बार केवल आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अब हम सड़क से तभी उठेंगे तब शासन प्रशासन सड़क का निर्माण शुरू करेंगी। आंदोलनरत ग्रामीणों ने निको कंपनी पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि आमदई माइंस शुरू होने से पहले कंपनी द्वारा कई लुभाने वादे किए गए। गांव में विकास करने की बात कही गई परन्तु निको कंपनी द्वारा आज तक गांव के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। कंपनी केवल अपना फायदा देख रही है और लौह अयस्क खनन कर उसका परिवहन करने में लगी है। गांव की सड़क की हालत बदतर होती जा रही है, इस ओर ना तो निको कंपनी का ध्यान जा रहा है ना शासन-प्रशासन का जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button