सात पुलिस अफसरों के तबादले, निमिष अग्रवाल का ट्रांसफर आदेश रद्द
मध्यप्रदेश गृह विभाग ने सात पुलिस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण इंदौर के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) निमिष अग्रवाल को लेकर 25 मार्च 2023 को जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश गृह विभाग ने सात पुलिस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण इंदौर के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) निमिष अग्रवाल को लेकर 25 मार्च 2023 को जारी आदेश में पीटीसी इंदौर में एसपी बनाया गया था। उसे रद्द करते हुए 2010 के आईपीएस अफसर को पुरानी पोस्टिंग पर कायम रखा गया है। साथ ही उन्हें आसूचना और सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसके अलावा 2012 बैच के आईपीएस अफसर शैलेंद्र सिंह चौहान को भिंड एसपी से मुरैना एसपी बनाया गया है। 2013 बैच के आईपीएस अफसर सूरज कुमार वर्मा को डिप्टी कमिश्नर (जोन-2) इंदौर से सेनानी प्रथम वाहिनी, विसबल इंदौर नियुक्त किया गया है। इसी तरह 2013 बैच की आईपीएस अफसर यांगचेन डोलकर भुटिया को सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर से पीटीसी इंदौर का एसपी बनाया गया है। 2015 बैच के आईपीएस अफसर आशुतोष बागरी को पीएचक्यू भोपाल से भिंड में सेनानी 17वीं वाहिनी के पद पर पदस्थ किया गया है। उज्जैन एएसपी और 2018 के आईपीएस अफसर अभिषेक आनंद के पुराने तबादला आदेश में संशोधन जारी किया गया है। उन्हें 25 मार्च को डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) इंदौर बनाया गया था। इसके स्थान पर उन्हें डिप्टी कमिश्नर (जोन-2) इंदौर का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के अफसर मनीष खत्री को खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पदोन्नत करते हुए भिंड का एसपी बनाया गया है।