पुलिस के विशेष अभियान में फरार कुल 65 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

जगदलपुर

बस्तर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटीयों पर विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान थाना कोतवाली- 20, थाना बोधघाट – 16, थाना नगरनार – 9,  थाना परपा – 4, थाना करपावंड – 4, थाना दरभा – 3, थाना बस्तर – 3, थाना भानपुरी – 3, चौकी पखनार – 1, थाना बड़ाजी – 1 और थाना बकावंड – 1 कुल 65 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button