आज मां जीण भवानी का विशाल भंडारा
राजनांदगांव
भैरव मित्र मंडल एवम माता जीण भवानी के भक्तो द्वारा स्थानीय राजीव नगर में माता जीण भवानी एवम महामृत्युंजय हर्ष भैरवनाथ मंदिर की स्थापना की गई। इस अवसर पर तीन दिवसीय सप्त सत्ती पाठ हवन आराधना अनुष्ठान दिनांक 17 मई बुधवार से 19 मई शुक्रवार तक रखा गया।
तीनों दिन सप्त सत्ती पाठ, मंत्र, जाप व हवन पूजा की जा रही है, साथ ही दिनांक 17 मई प्रथम दिवस खीर पूड़ी की प्रसादी, 18 मई दूसरे दिन हलवा पूड़ी की प्रसादी रखी गई थी, जिसका माता के भक्तो ने बड़े हर्षोल्लास से लुफ्त उठाया। आज 19 मई को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।
माता के भक्तो ने आम जन से शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम सुबह 11 बजे सप्त सत्ती पाठ, नवार्ण मंत्र जाप एवम हवन तथा दोपहर 02 बजे विशाल भंडारा में भाग ले धर्मलाभ लेने की अपील की है।