पटवारी ने कमलनाथ को ऐसे किया साइड
वह दिन कौन भूल सकता है जब राज्यपाल के अभिभाषण के लीक करने का आरोप लगने पर सदन में जीतू को कमलनाथ ने फटकार लगाई थी। उसके बाद जीतू का संगठन से प्रभाव ही कम होने लग गया था।

सुरेश शर्मा, भोपाल। वह दिन कौन भूल सकता है जब राज्यपाल के अभिभाषण के लीक करने का आरोप लगने पर सदन में जीतू को कमलनाथ ने फटकार लगाई थी। उसके बाद जीतू का संगठन से प्रभाव ही कम होने लग गया था। इन दिनों जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। प्रदेश कार्यसमिति के गठन में नकुलनाथ का नाम न आने पर इसी बात की चर्चा है। कहा जा रहा है कि जीतू ने इतना आसानी ने कमलनाथ से बदला ले लिया और चूं भी नहीं निकल पाई। सन्तुलन बनाने के लिए दिग्विजय सिंह के बेटे को कार्यसमिति में शामिल कर लिया गया। राजनीतिक जानकार कह रहे हैं वर्षों से कमलनाथ दिग्विजय की जोड़ी में दिग्विजय तो अपने बेटे को उत्तराधिकार दे पाये नाथ नहीं। संयोग से छिन्दवाड़ा लोकसभा में भी कमलनाथ के अथक प्रयास के बाद नकुल चुनाव नहीं जीत पाये। सुना तो यह भी गया है कि लाख राहुल गांधी भोजन करने घर आ जाये लेकिन जीतू की बिना सहमति के बड़े नाथ को भी कोई काम मिलने वाला नहीं है। इस प्रकार धीरे से निपटा दिया और पता भी नहीं चल पाया।