इस कंपनी को मिले ₹702 करोड़ के ऑर्डर, रेलवे समेत कई सेक्टर के लिए करेगी काम, ₹86 का है शेयर

नई दिल्ली
 वैल्यू एडेड इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और सॉल्यूशन कंपनी पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PIL) ने सोमवार (14 अगस्त) को कहा कि उसे विभिन्न कारोबारी सेक्टर्स से 702 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पेन्नार इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसे रेलवे और स्टील सेगमेंट सहित अपने बिजनेस वर्टिकल में कई कंपनियों से ऑर्डर मिले हैं।

इन कंपनियों से मिले ऑर्डर
पेन्नार इंडस्ट्रीज को टाटा पावर, सेंट गोबेन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, गोदरेज बॉयस, अशोक लीलैंड, यामाहा, एमर्सन, हिंडाल्को और किर्लोस्कर टोयोटा सहित अन्य उद्योगों में प्रमुख प्लेयर्स से ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD), प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स (PEB), रेलवे, स्टील, ट्यूब्स और एसेंट बिल्डिंग्स, यूएसए के अपने बिजनेस वर्टिकल के लिए ऑर्डर जीते हैं। कंपनी ने कहा कि पेन्नार इंडस्ट्रीज को अगले दो तिमाहियों के भीतर ऑर्डर एक्जीक्यूट करने की उम्मीद है। कुछ और कंपनियां जिन्होंने पेन्नार इंडस्ट्रीज को ऑर्डर दिए हैं उनमें पैटन इंटरनेशनल, इंटरोल इंडिया, आरएसबी ट्रांसमिशन, जीआई ऑटो, स्कॉट इंडस्ट्रीज, एलएमडब्ल्यू, नैश इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल इलेक्ट्रिकल, एलएमडब्ल्यू, कोएट्ज़ टेक्नोलॉजीज, वर्धमान, कुमार पीयूष और स्टील ट्यूब इन्वेस्टमेंट, इनोवा रबर्स और टोयोटा बोशोकू, सैन एंड सैन ऑटो शामिल हैं।
 
कंपनी का कारोबार
कंपनी रेलवे वैगन और कोच कंपोनेंट, प्रेस स्टील कंपोनेंट, हाइड्रोलिक्स, सड़क सुरक्षा सिस्टम और गैल्वेनाइज्ड प्रोडक्ट बनाती है। बीएसई पर सोमवार को पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 0.19 रुपये या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.62 रुपये पर बंद हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button