बगैर बैटरी के 2000 किमी तक चलने वाली है ये कार
महज 3 सेकेंड में 100 की रफ्तार
नई दिल्ली (एजेंसी)। अपनी धांसू खूबियों के कारण काफी सालों से क्वांटिनो इलेक्ट्रिक व्हीकल चर्चित है। यह इलेक्ट्रिक कार बिना बैटरी के रन की जा सकती है। ब्रिटेन में नैनोफ्लोसेल ने इसे डिवेलप किया है और यह बीयोन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। अब, बिडेन इन्फ्लेशन रिडक्शन एक्ट के साथ, कंपनी को अमेरिकी बाजारों के लिए उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। दिसंबर में एक घोषणा में, नैनोफ्लोसेल ने कहा कि उसके पास “क्वांट ई-मॉडल के सीरीज-प्रोडक्शन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर बीयोन प्रोडक्शन फेसेलिटी भी बनाने की तैयारी है।इस इलेक्ट्रिक कार को क्वांटिनो ट्वेटीफाइव नाम दिया गया है। इसमें लिथियम आयन बैटरी की जगह समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट के नैनो-स्ट्रक्चर्ड बीयोन मोलेकूल्स का इस्तेमाल फ्यूल के तौर पर किया जाता है। सरल तरीके से कहें तो आप इस इलेक्ट्रिक कार को समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट से का इस्तेमाल ईंधन के तौर पर करके चला सकते हैं।यह पानी बायोफ्यूल की तरह काम करता है और बॉयोफ्यूल नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल और नॉन हैजार्डस होता है यानी इसी किसी भी तरह का नुकसान पर्यावरण को नहीं पहुंचता।
इसी से बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेट की जाती है, जिससे कार के मोटर को पावर मिलती है। कार में चारों पहियों पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। एक बार टैंक फुल पर यह कार 2000 किमी का रेंज ऑफर करने में सक्षम है। इसका कार्बन फुटप्रिंट न के बराबर है यानी इससे कोई प्रदूषण भी नहीं होता है।कंपनी ने क्वांटिनो ट्वेटीफाइव इलेक्ट्रिक कार को करीब 5 लाख किमी तक टेस्ट किया है और यह कार काफी तेज है।