सड़क पर गड्ढे नहीं पूरी सड़क बह गई जीरा गिट्टी डाला, बारिश से वह भी बहा
बारिश से डामर की सड़कों ने तोड़ा दम, गड्ढो से परेशान लोगों ने गड्ढों में तैराई कागज की कश्ती
शिखर वाणी, भोपाल। बागसेवनिया की अरविंद बिहार कॉलोनी में साल भर पहले बनाई गई डामर की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। यहां न केवल गड्ढे हैं बल्कि पूरी सड़क ही बह गई। जिससे यहां मेंटेनेंस से काम चलने वाला नहीं है, अब पूरी सड़क ही नए सिरे से बनाने की जरूरत है। नगर निगम की घटिया गुणवत्ता की सड़कें एक बारिश भी नहीं झेल पाईं। ऐशबाग इलाके में बारिश के दौरान उखड़ी, बदहाल सड़कों को लेकर स्थानीय रहवासियों ने अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया।
रहवासी बरसते पानी में सड़क पर बने विशाल गड्ढों के पास पहुंचे और उनमें भरे पानी में ‘कागज की कश्ती’ को तैराया। इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटे तक पीडब्ल्यूडी और नगर निगम जैसी जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। स्थानीय रहवासियों का कहना था कि ऐशबाग स्टेडियम की मुख्य सड़क की हालत काफी जर्जर है। इसके बावजूद सुध लेने वाला कोई नहीं। यह सड़क कैपिटल पेट्रोल पंप के पास निकलती है। वहीं, यह तीन वार्ड- 39, 40 और 41 के क्षेत्र में आती है। उखड़ी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनसे होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। यह सड़क ऐशबाग से बाग फरहत अफ्जां होते पुल बोगदा की ओर निकलती है, जो कि मुख्य सड़क है। यह कई साल से खस्ताहाल में है। कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा। इसके अलावा भी कई सड़कें जर्जर हालत है। रोज हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। इंतजार में हैं कि जल्द ही विभाग इनकी परेशािनयों का हल करेगा।
जहां नाली नहीं वहां सड़क ज्यादा खराब
नगर निगम की लापरवाही ये रही कि सड़क बनाने से पहले नाली का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे जिस हिस्से पर पानी का बहाव होता है वह सड़क का हिस्सा बह गया। राजाभोज चौराहे पर कुछ महीने पहले बनी सड़क का आधा हिस्सा गायब हो गया। यही हाल होशंगाबाद रोड की सर्विस रोड का भी है। विद्यानगर से वंृदावन रेस्टोरेंट तक पूरी सड़क पर गड्ढे हैं, जहां पानी भरा रहता है।
गणेश मंदिर के सामने बुरा हाल
रानी कमलापति से होशंगाबाद रोड जाने वालों के लिए इन दिनों भारी मुिश्कलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि गणेश मंदिर के सामने करीब 100 मीटर हिस्से में पूरी सड़क बह चुकी है। नगर निगम कई बार जीरा गिट्टी और डस्ट डलवाकर गड्ढों को भरने का प्रयास किया लेकिन बािरश होते ही तेज बहाव में सब बह गया। हालात ये है कि गहरे गड्ढे और गिट्टियां के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। यहां पर रेलवे लाइन का पानी गणेश मंदिर के पास जमा होता है। प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से ये सड़क खराब हुई है।