‘The Kerala Story’ : लव जिहाद में फंसाया, 32 हजार लड़कियों को ISIS ने बनाया कैदी

 मुंबई

फिल्म 'द केरल स्टोरी' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये कहानी है उन लड़कियों की जो बनना तो नर्स चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकवादी बन गईं. उनका धर्म परिवर्तन किया गया. केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया. 5 मई 2023 को रिलीज हो रही फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है. विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बानी, सिद्धी इदनानी लीड रोल में हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी. द केरल स्टोरी के ट्रेलर में अदा शर्मा की दमदार एक्टिंग दिखी है. फिल्म में वे शालि‍नी उन्नीकृष्णन के रोल में दिखेंगी. हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली शालिनी अब फातिमा बन चुकी है. ट्रेलर की शुरुआत में शालिनी से ISIS ज्वॉइन करने से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं. वो ऑफिसर्स से कहती है- मैंने कब ISIS जॉइन किया इससे ज्यादा जरूरी ये जानना है क्यों और कैसे मैं ISIS से जुड़ी.

दिखाया जाता है कैसे मासूम हिंदू लड़कियों को गुमराह किया जाता है. उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें अल्लाह के करीब लाया जाता है. उन्हें यकीन दिलाया जाता है कि हिजाब पहनने वाली लड़कियों के साथ कभी रेप और बदतमीजी नहीं होती. फिर ये लड़कियां इस्लाम धर्म को अपना लेती हैं. उन्हें ISIS आतंकियों के बीच लाकर खड़ा कर दिया जाता है. फिर शुरू होता है वो खौफनाक मंजर जिसकी इन लड़कियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. वो देखती हैं इंसानियत के भेष में दरिंदगी क्या होती है. ISIS आतंकियों का घिनौना चेहरा इन लड़कियों की रूह कंपा देता है.

ये कहानी बस शालि‍नी की ही नहीं है. बल्कि उसकी जैसी 32 हजार महिलाओं की है जो केरल से गायब हो चुकी हैं. ट्रेलर में आखिर में अदा शर्मा कहती हैं- मेरे जैसी हजारों लड़कियां हैं जो अपने घर से भागकर इस रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं.

पब्लिक को पसंद आया ट्रेलर

द केरल स्टोरी का ट्रेलर प्रॉमिसिंग है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और अदा की परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है. द केरल स्टोरी सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है. इंडिया के खिलाफ ISIS आतंकियों की इस घिनौनी साजिश का जब पर्दाफाश हुआ तो पूरा देश हिल गया था. हर ओर सनसनी मच गई थी. अब रूह कंपा देने वाली इस सच्ची घटना को आप पर्दे पर  देख सकेंगे.

ट्रेलर को तो पब्लिक ने थंप्स अप दिया है, देखना होगा फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button