Teaser release of Abhishek Bachchan and Saiyami Kher’s film ‘Ghoomar’

मुंबई।

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री सैयामी खेर अभिनीत फिल्म घूमर का टीजर रिलीज हो गया है। आर बाल्की निर्देशित फिल्म ‘घूमर’ एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है।

फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि लीड रोल में सैयामी खेर हैं। घूमर में अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। घूमर के टीजर में अभिषेक बच्चन की आवाज में दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है। अभिषेक बच्चन कहते हैं, लॉजिकली एक हाथ से कोई खेल सकता है नहीं..लेकिन ये लाइफ न, लॉजिक का खेल नहीं है, मैजिक का खेल है, मैजिक।टीजर में अभिषेक और सैयामी की झलक दिखाई गई है। फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button