सनी लियोनी की जिंदगी है खुली किताब की तरह …

मुंबई

पॉर्न इंडस्ट्री से कभी तालुका रखने वाली सनी लियोनी आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। लेकिन एक वक्त था जब सनी कनाडा के सारर्निया में रहा करती थी। स्कूल टाइम के वक्त से ही सनी को चमक-दमक की जिंदगी पसंद थी। वह शुरू से ही लग्जरी लाइफ की शौकीन थी। सनी की बहनें और एक भाई है।

सनी और उनके भाई संदीप की बॉन्डिंग बेहद खास है। सनी ने अपना नाम भी भाई से ही चुराया है। दरअसल सनी के भाई संदीप के घर का नाम सनी था। जब उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री ली तो करनजीत को एक नया नाम चाहिए था। जब उनसे नाम के लिए पूछा गया तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम सनी आया। बस यहीं से करनजीत कौर से इस तरह बनी 'सनी लियोन'। ये नाम उनके लिए इतना लकी रहा कि ना केवल पॉर्न इंडस्ट्री में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया। बल्कि आज बॉलीवुड में भी उनका नाम है। सनी लियोनी की जिंदगी खुली किताब की तरह है। चाहे बचपन में स्कूल में झेली तकलीफें हों या अडल्ट फिल्मों में एंट्री की कहानी, हर पहलू सबके सामने है। सभी जानते हैं कि सनी ने अपनी मर्जी से अडल्ट इंडस्ट्री  में कदम रखा था। उनकी एंट्री हिट रही और उन्होंने सबको पीछे छोड़ टॉप पोजीशन हासिल की।

इन सभी के बाद सनी भेरत आ गई और सबसे पहले बिग बॉस शो में नजर आईं। 2011-12 में भारत आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस और महेश भट्ट की  फिल्?म जिस्म 2 में काम करने के बाद सनी का नाम बॉलीवुड में भी छा गया। पहले तो कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके स्पोर्ट में नहीं थे, लेकिन बाद में जब सनी के सपोर्ट में कई बड़े स्टार्स उतरे तो सभी का मुंह बंद हो गया। इसके बाद सन्नी ने एकता कपूर की रागिनी एमएमएस 2 में काम किया। इस फिल्म में उनका 'बेबी डॉल' गाना बेहद फेमस हुआ। इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपए कमाए। सन्नी ने वर्ष 2014 में बनी फिल्म हेट स्टोरी 2 में 'पिंक लिप्स' आइटम सॉन्ग में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button