आज मनायी जायेगी शनिदेव की जयंती
रायपुर
प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी 19 मई को अमावस्या के दिन भगवान श्री शनिदेव जी महाराज की जयंती के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें शनिदेव जी का विशेंष सिंगार पूजा व मनोकामना ज्योतिकलश स्थापना नवग्रह शांति पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है शनिदेव जी की साढ़ेसाती व अढैया राशि के जातक विशेष तेल अभिषेक कराकर ग्रहों की शांति के लिए किया जाता है। प्राचीन शनिदेव मंदिर में मात्र तेल स्नान कराने से ही शनिदेव प्रसन्न हो जाते है एवं भक्तो के कष्टो का निवारण करतें है।