महापंचायत के एक वर्ष होने पर अतिथि विद्वानों की संगोष्ठी

सूबे के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों के विरुद्ध दो दशकों से सेवा कर रहे अतिथि विद्वानों की आज ठेंगड़ी भवन भोपाल में प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का एवं महापंचायत करवाने वाले भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया।

भोपाल। सूबे के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों के विरुद्ध दो दशकों से सेवा कर रहे अतिथि विद्वानों की आज ठेंगड़ी भवन भोपाल में प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का एवं महापंचायत करवाने वाले भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा में माल्यर्पण कर शुरुआत की गई तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों राज्य कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा,राज्य कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत,राष्ट्रीय मंत्री रामनाथ गणेशी,महामंत्री कुलदीप गुर्जर आदि का अतिथि विद्वान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह एवं टीम शाल श्रीफल से स्वागत किया।मंचासीन अतिथियों ने सभी ने अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण समायोजन स्थाईत्व पर जोर देते हुए कहा कि अतिथि विद्वान ही उच्च शिक्षा की रीढ़ शान है,महापंचायत की जो स्थाई एवं फ़िक्स वेतन का आदेश की घोषणा हुई थी वो नही निकल पाया तो मोहन सरकार काफ़ी संवेदनशील है। अतिथि विद्वानों को स्थाई किया जाएगा एवं रुके हुए आदेश को निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। मंच का सफ़ल संचालन डॉ सपना श्रीवास्तव,डॉ चेतना शर्मा एवं डॉ जेपीएस चौहान ने किया।

मांग पत्र का वाचन डॉ आशीष पांडेय प्रदेश मीडिया प्रभारी ने किया। साथ ही विषय पर संछिप्त प्रकाश डॉ अविनाश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन डॉ दुर्गेश लसगरिया ने किया।इस संगोष्ठी में आगे की विधिवत रणिनीति भी बनाई गई अतिथि विद्वानों के द्वारा।इसमें डॉ नीमा सिंह,डॉ अनुपम सिंह,डॉ प्रिया चतुर्वेदी,डॉ आरती,डॉ पूजा,डॉ एकता गुप्ता सहित प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। अतिथि विद्वान महासंघ अध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि आज संगोष्ठी का आयोजन एवं राज्य भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया।महापंचायत की मेन घोषणा फ़िक्स मासिक वेतन एवं स्थाई/नियमित/समायोजन की लाइन अधूरी रही।सरकार से अनुरोध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button