मध्यप्रदेश के चयनित सब इंजीनियर्स और भावी डॉक्टर्स का भोपाल में हल्ला बोल
भीख मांगकर किया शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भोपाल। आज राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर युवा हल्ला बोल के नेतृत्व में प्रदेश भर से आये चयनित सब इंजीनियर्स और भावी डॉक्टर्स ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (व्यापम) द्वारा नवंबर 2022 को करवाई गई संयुक्त भर्ती परीक्षा में सब इंजीनियर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सामान्य प्रशासन विभाग के 26 जून 2023 के आदेश के बाद होल्ड पर कर दिया गया। बताया गया कि होल्ड किये गए मेरिटधारी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करवा लिया गया था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय इन अभ्यर्थियों से अन्य जॉब से त्यागपत्र भी मांगा गया था इसके चलते इनके पास पिछली जॉब भी नहीं बची है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गयी है और हमें ज्यादा अंक लाने के बावजूद भी होल्ड कर दिया है, जो कि अन्याय है।
युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष अरुणोदय सिंह परमार बोले आज मध्यप्रदेश के डॉक्टर्स और इंजीनियर्स सडक पर भीख मांगने को मजबूर है क्या यही है शिवराज सिंह जी का मॉडल?… क्या यही है डबल इंजन वाली सरकार का मॉडल? यह शर्मनाक है।
मीडिया से चर्चा करते हुए इन अभ्यर्थियों ने कहा कि 31 विभाग में से लगभग 20 विभागों ने सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी है। और कुछ विभागों ने अभ्यर्थियों को होल्ड कर दिया है। इस तरह मेरिट प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया।