आरबीआई ने रद्द किए 8 बैंकों के लाइसेंस
नई दिल्ली (एजेंसी)। बैंकों को पिछले कुछ सालों से रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी का असर है कि आरबीआई ने कुछ बैंकों के लाइसेंस तक रद्द कर दिए। इतना ही नहीं कुछ बड़े बैंकों पर केंद्रीय बैंक ने भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया है।आरबीआई की तरफ से 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष 2022-23 में आठ को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। नियमों का पालन नहीं करने पर इन बैंकों पर रिजर्व बैंक ने 114 बार जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई की तरफ से इन बैंकों के परमिट रद्द किए गए- मुधोल को-ऑपरेटिव बैंक, मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक, श्री आनंद को-ऑपरेटिव बैंक, रुपी को-ऑपरेटिव बैंक, डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक, सेवा विकास को-ऑपरेटिव बैंक और बाबाजी दाते महिला अर्बन बैंक।