कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच आॅटो सिग्नलिंग का कार्य से रेल यातायात प्रभावित
बिलासपुर
अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 12 से 14 अगस्त तक अर्थात 60 घंटे का किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां
11 एवं 13 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलांगीर जंक्शन-राधाकिशोरपुर-नराज माथार्पुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का नराज माथार्पुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
12 एवं 14 अगस्त को पूरी से चलने वाली 18425 पूरीझ्रदुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज माथार्पुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर रवाना होगी। एवं इस गाड़ी का नराज माथार्पुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
10 एवं 12 अगस्त को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18477 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज माथार्पुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज माथार्पुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
12 एवं 14 अगस्त,को पूरी से चलने वाली 18478 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज माथार्पुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज माथार्पुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।