जापान में ही होगी क्वाड नेताओं की बैठक, PM मोदी आज होंगे रवाना; आस्ट्रेलिया की भी यात्रा

नई दिल्ली

जापान के हिरोशिमा में इसी सप्ताह क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होने की संभावना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समूह और क्वाड सहित तीन प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

एक प्रेस रिलीज में प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान की अध्यक्षता वाली जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा और जापान के लिए रवाना होऊंगा। भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की हाल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी। इस G7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से सार्थक है, क्योंकि इस वर्ष G20 की अध्यक्षता भारत के पास है। मैं जी7 देशों और अन्य आमंत्रित देशों के साथ दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। मैं हिरोशिमा जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''जापान से मैं पोर्ट मोरेस्बी और पापुआ न्यू गिनी का भी दौरा करूंगा। यह मेरी पहली यात्रा होगी। साथ ही किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा होगी। मैं 22 मई 2023 को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से करूंगा। मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।''

ऑस्ट्रेलिया दौरे की जानकारी देते हए उन्होंने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज के निमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करूंगा। मैं हमारी द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस दौना मैं ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और बिजनेस लीडर्स के साथ भी बातचीत करूंगा और सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से मिलूंगा।''

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा देश में उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित करने के कारण सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है।

हिरोशिमा में क्वाड नेताओं की प्रस्तावित बैठक संबंधी एक प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने बताया कि जब भी क्वाड समूह के नेता मिलते हैं, तब वह क्वाड की बैठक होती है। उन्होंने कहा कि सिडनी में निर्धारित बैठक जिन कारणों से नहीं हो रही है, इसकी जानकारी आप सभी को है और हिरोशिमा में चारों नेताओं की मौजूदगी का लाभ उठाते हुए वहां यह बैठक आयोजित करने की योजना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button