निसान ने पेश किया मैग्‍नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन

  • प्रीमियम ऑडियो और इन्‍फोटेनमेंट का अनुभव प्रदान करती है
  • सबसे अधिक बिकने वाली बी-एसयूवी के लिए इस वर्ष निर्धारित कई उत्पाद कार्यों में से यह पहली है
  • कीमतों की घोषणा 26 मई, 2023 में की जाएगी
  • निसान मोटर इंडिया के सभी शोरूम में 11,000 रुपये में बुकिंग शुरू हो गई है

गुरुग्राम
निसान मोटर इंडिया प्रा. लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने आज आज भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली बी-एसयूवी मैग्नाइट गेज़ा का स्पेशल एडिशन पेश किया। मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन प्रीमियम ऑडियो और इन्‍फोटेनमेंट अनुभव प्रदान करता है, जो इसे हर यात्रा के लिए एक आदर्श साथी बनाता है।

मैग्नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन, जापानी थिएटर और इसके भावात्‍मक म्‍यूजिकल थीम्‍स से प्रेरित है। इस कॉन्‍सेप्‍ट पर आधारित मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन एडवांस्‍ड इन्‍फोटेनमेंट फीचर्स प्रदान करता है जो एक उन्नत संवेदी अनुभव की पेशकश करता है।  निसान मैग्नाइट गेज़ा का स्‍पेशल एडिशन अब बुकिंग के लिए उपलब्ध है और कीमतों की घोषणा 26 मई, 2023 को की जाएगी।

मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन कई तरह के उन्‍नत फीचर के साथ आती है, जिनमें शामिल हैं:
•    हाई-रिजॉल्‍यूशन वाला 22.86 सेंटीमीटर टचस्‍क्रीन
•    वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड कारप्‍ले
•    प्रीमियम जेबीएल स्‍पीकर्स
•    ट्रजेक्‍टरी रियर कैमरा
•    ऐप-आधारित कंट्रोल्‍स के साथ एंबिएंट लाइटिंग
•    शार्क फिन एंटीना
•    प्रीमियम बेज कलर सीट अपहोल्‍स्‍ट्री

इस पेशकश पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘‘बड़ा, बिंदास और खूबसूरत निसान मैग्नाइट अपने बेजोड़ मूल्य, उच्च सुरक्षा रैंकिंग और रखरखाव की कम लागत के साथ एक गेम चेंजर है। हम मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन पेश कर रहे हैं जिसमें श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ समकालीन फीचर्स हैं जो समझदार ग्राहकों के लिए मैग्नाइट के मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाती हैं।’’

मैग्नाइट को अपने लॉन्च के बाद से कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें हाल ही में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आईकॉनिक अवार्ड्स में '2023 आईकॉनिक ब्रांड ऑफ द ईयर'; टॉप गियर द्वारा 'कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर 2021'; मोटर ऑक्टेन द्वारा 'गेम चेंजर' पुरस्कार; और ऑटोकार इंडिया द्वारा 'वैल्यू फॉर मनी' के साथ कई सम्‍मान शामिल हैं।

निसान मैग्नाइट ने ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है और अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानकों की पेशकश की है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट को बीएस6 फेज 2 में बदलने के साथ-साथ इसकी वैल्‍यू बढ़ाते हुए सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स पेश किए हैं।

इन सुरक्षा फीचर्स में शामिल हैं:
•    इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
•    ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS)
•    हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट (HSA)
•    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS)

मैग्नाइट भारत के बी-एसयूवी सेगमेंट में पसंदीदा वाहन विकल्प साबित हुई है। इस मॉडल को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसे जापान में डिजाइन किया गया है और निसान मोटर इंडिया के 'मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के निर्माण दर्शन के अनुरूप भारत में बनाया गया है।

निसान मोटर इंडिया को भारत से निर्यात में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त के चेन्नई कार्यालय द्वारा सम्मानित किया गया है। बड़ा, बिंदास औश्र खूबसूरत निसान मैग्नाइट को वर्तमान में 15 वैश्विक बाज़ारों में निर्यात किया जाता है और हाल ही में इसे सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई में लॉन्च किया गया है। हाल के वर्षों में, निसान मोटर इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाज़ार को यूरोप से मध्य पूर्व के देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत में स्थानांतरित कर दिया है।

अधिक विवरण के लिए कृपया देखें:
https://www.one.nissan.in/book-a-car

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button