इंदौर में नंदबाग सड़क के लिए तोड़े 100 से ज्यादा मकान
शिखर वाणी, इंदौर।
इंदौर में नंदबाग में नगर निगम ने सोमवार को 100 से ज्यादा मकान तोड़े गए। इनमें बीस से ज्यादा पक्के निर्माण थे।पांच घंटे में चार पोकलेन और दस जेसीबी की मदद से सौ से ज्यादा मकान तोड़े गए। अब टिगरिया बादशाह से खड़े गणपति मंदिर तक नगर निगम 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कर अगले माह से शुरू करेगा। अभी सप्ताह भर मलबा हटाने और सड़क साफ करने का काम होगा।बुधवार सुबह आठ नगर निगम की रिमूवल गैंग नंदबाग आई। कुछ रहवासियों से स्वेच्छा से भी मकान तोड़ना शुरू कर दिए थे। पक्के निर्माणों को पोकलेन की मदद से तोड़ा गया। तीन साल बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के समय नंदबाग-टिगरिया बादशाह सड़क बाणगंगा मार्ग और स्वदेशी मिल मार्ग का ट्रैफिक लोड कम करेगी। यह सड़क 100 फीट चौड़ी बनाई जा रही है। इस मार्ग से होकर धार रोड से आने वाला ट्रैफिक सीधे उज्जैन रोड से कनेक्ट होगा। इसके अलावा सुपर काॅरिडोर के आसपास की टाउनशिपों को भी मध्य क्षेत्र यह सड़क चौड़ेगी। अभी तक काॅरिडोर को शहर से जोड़ने के लिए चौड़ी सड़क नहीं है। नंदबाग-टिगरिया बादशाह सड़क की चौड़ाई मास्टर प्लान में 100 फीट है। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण नगर निगम 20 करोड़ की लागत से करेगा। इसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके है।