कोहली के शानदार शतक से बदला IPL प्लेऑफ का पूरा समीकरण

मुंबई .

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी. 18 मई (गुरुवार) को हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

आरसीबी की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे जिन्होंने शानदार शतकीय पारी (100 रन) खेली. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह बरकरार हैं.

आरसीबी की जीत से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की भी टेंशन बढ़ गई है. यदि आरसीबी ये मैच हार जाती तो मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाती. खैर आरसीबी की जीत के चलते प्लऑफ का समीकरण काफी दिलचस्प हो चला है. आईपीएल 2023 में अब केवल पांच लीग मुकाबले खेले जाने बाकी है, लेकिन अबतक गुजरात टाइनटन्स ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का सफर समाप्त हो चुका है. बाकी की सात टीमें तीन स्पॉट्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. आइए जानते हैं प्लेऑफ के मौजूदा समीकरणों के बारे में…

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैचों में से सात में जीत हासिल की है और वह 15 अंकों के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को आखिरी मुकाबले में जीत की आवश्यकता होगी. यदि सीएसके अपना आखिरी मैच हार जाती है

तो उसे दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स में से कोई एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाए. चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स (20 मई) के खिलाफ है.

लखनऊ सुपर जायंट्स: पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ चुकी है. लखनऊ के 13 मैचों में 15 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (20 मई) से भिड़ना है. यदि लखनऊ अपना आखिरी मैच हार जाती है तो उसे दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस या आरसीबी में से कोई एक टीम अपना अंतिम मुकाबला हार जाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में जीत हासिल करने की जरूरत होगी. साथ ही ये दुआ करनी होगी कि मुंबई, सीएसके या चेन्नई में से कोई अपना आखिरी मैच हार जाए. आरसीबी के लिए अच्छी बात उसका नेट-रनरेट (+0.180) है जो मुंबई इंडियंस की तुलना में बेहतर है. यदि आरसीबी अपना आखिरी मैच जीत जाती है और मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छोटी मार्जिन से जीत हासिल होती है, तो भी फाफ डु प्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 21 मई (रविवार) को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी. अगर उस मुकाबले में आरसीबी को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है, तो फिर उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. यदि मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार होती है. इसके साथ ही पंजाब किंग्स राजस्थान को कम अंतर से हराती है और लखनऊ कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाबी रहती है, तब आरसीबी अपना आखिरी मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

मुंबई इंडियंस: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस फिलहाल 14 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में जीत हासिल करने की जरूरत होगी. साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि आरसीबी, सीएसके या लखनऊ में से कोई एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाए. यदि मुंबई अपना आखिरी मैच हारती है तो उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी क्योंकि उसका नेट-रनरेट माइनस (-0.128) में है. तब मुंबई को उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी अपना आखिरी गेम भारी अंतर से हारे, वहीं पंजाब किंग्स राजस्थान को कम अंतर से हराए और लखनऊ कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करे. मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद (21 मई) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलना है.

राजस्थान रॉयल्स: 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है. राजस्थान को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब के खिलाफ गेम में जीत के साथ-साथ भाग्य के सहारे की भी जरूरत है. पंजाब पर जीत हासिल करने के साथ ही राजस्थान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपन-अपने आखिरी मुकाबले हार जाएं, वहीं लखनऊ के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को हार झेलनी पड़ी. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला 19 मई को खेला जाना है.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह अधिकतम 14 प्वाइंट्स तक पहुंच सकती है. ऐसे में उसे अंतिम मैच में जीत के साथ-साथ बहुत सारे समीकरणों को अपने पक्ष में करना होगा. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आखिरी मैच में लखनऊ को हराती है, तो उसे उम्मीद करनी होगी और मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपने-अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाएं. इसके साथ ही पंजाब किंग्स को राजस्थान के खिलाफ छोटी मार्जिन से जीत हासिल हो. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच 20 मई को।

पंजाब किंग्स: एक भी बार खिताब नहीं जीत पाने वाली पंजाब किंग्स के 13 मैचों में 12 प्वाइंट्स हैं. यानी पंजाब किंग्स 14 अंकों से आगे नहीं जा सकती है. पंजाब किंग्स को अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स (19 मई) के खिलाफ खेलना है. उस मुकाबले में बड़ी जीत के साथ-साथ पंजाब किंग्स को यह दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस, आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स अपने-अपने आखिरी मैच हार जाएं, तब नेट-रनरेट के आधार पर चौथी टीम का फैसला होगा.

आईपीएल 2023 में बाकी बचे मुकाबले

 

19 मई- 19.30- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला
20 मई- 15.30- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली
20 मई- 19.30- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता
21 मई- 15.30- मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई
21 मई- 19.30- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स, बेंगलुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button