उद्योगपति की कार बीआरटीएस लेन तोड़कर बस स्टॉप में घुसी, मौत

आज तड़के होशंगाबाद रोड पर हुआ हादसा, अरेरा कॉलोनी से बगरौदा अपनी यूनिट पर जाने के लिए निकले थे उद्योगपति

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित होशंगाबाद रोड पर शनि मंदिर के पास आज तड़के करीब सवा तीन बजे के आसपास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए बीआरटीएस लेन तोड़कर बस स्टॉप में जा घुसी। इस हादसे में अरेरा कॉलोनी में रहने वाले उद्योगपति की मौत हो गई। हादसे के समय वह अरेरा कॉलोनी से अपनी कंपनी बगरौदा जाने के लिए निकले थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

एएसआई अशोक शर्मा ने बताया कि भानू प्रताप सिंह राघव पिता नौनिहाल सिंह (48) जनता कॉलोनी, ई-6, 107, अरेरा कॉलोनी में रहते  थे। उनकी बगरौदा में लोहे की चौखट बनाने वाली यूनिट है। बुधवार तड़के बगरौदा औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए निकले थे। उन्हें यूनिट पहुंचकर लोेहे की चौखटें ट्रक में लोड करानी थी। वे अपनी कार से सुबह करीब तीन बजे के आसपास निकले थे। पंद्रह मिनट बाद शनि मंदिर होशंगाबाद रोड पहुंचते ही उनकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार बीआरटीएस लेने और बस स्टाप को तोड़ते हुए सड़क पर जाकर रुक गई। इस हादसे में कार में सवार भानू प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए निजी वाहन ने जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

कार के बाहर मिले घायल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर भानूप्रताप सिंह गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़े नजर आए। उनके सिर में काफी गहरी चोट थी और काफी सारा खून बह चुका था। अनुमान है कि हादसे के बाद वह खुद कार उतरकर नीचे गिरे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बीस दिन पहले भी बीआरटीएस में हुआ हादसा
उल्लेखनीय है कि बीस दिन पूर्व मिसरोद थाने के ठीक सामने अनियंत्रित कार बस स्टॉप में जा घुसी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति व एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से ललितपुर के पास एक गांव के रहने वाले श्याम सिंह एक फार्म हाउस में हाली का काम करते हैं। घटना के समय पत्नी कुसुम बाई के साथ मिसरोद स्टेशन जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़े थे। इसी दौरान एक कार बस स्टॉप की रैलिंग को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। जहां कुर्सी पर बैठी कुसम उनके पति श्याम और एक अन्य को कार ने चपेट में ले लिया। इससे कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button