इंदौर : 7500 करोड़ का बजट : शहर को कई प्रोजेक्ट मिलेंगे

इंदौर नगर निगम के बजट चर्चा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने बताया कागजों वाला बजट

इंदौर। इंदौर नगर निगम का 7500 करोड़ रुपए का पेश किया गया, जिस पर चर्चा के दौरान आज सुबह 11 बजे चर्चा शुरू हुई। इसको लेकर विपक्ष ने हंगामा करते हुए कागज वाला बजट करार दिया है। बजट के दिन नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के आसंदी पर चढऩे के विरोध में भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया। टेबल बजाई और कहा कि पहले नेता प्रतिपक्ष माफी मांगे। इस पर कांग्रेस पार्षदों ने भी हंगामा किया। दोनों ओर से महिला पार्षदों ने भी नारेबाजी की। सभापति यादव कुछ कहने की कोशिश करते रहे लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव खड़े हुए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से आग्रह किया कि अपनी बात सभापति के समक्ष शांति से रखें। इस आग्रह के बाद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने अपनी बात रखने की कोशिश की तो पार्षदों ने हंगामा किया। चिंटू चौकसे ने कहा- कल मेरे कारण सभापति के स मान में उन्हें या किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। माफी मांगने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, अपने कर्मों से बड़ा होता है। मैं सभापति और महापौर के व्यवहार का स मान करता हूं। आपका जो बजट है, ये सिर्फ कागजों वाला बजट है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा केवल फ्री वाई फाई से शहर डिजिटल नहीं बन सकता। राजबाड़ा पर देवी अहिल्या लोक बनाने को लेकर कहा की यह संग्रहालय लाल बाग पर बने। ग्रीन सिटी को लेकर कहा कि यह मामला खोखला है। पौधारोपण तो हर बार ही होता है। ट्रैफिक सुधारने के दावे पर कहा की ले ट टर्न ठीक करने से ट्रैफिक नहीं सुधर जाता। चौकसे ने कहा कि 85 पार्षदों में से एक भी पार्षद भगवान कि, अपने माता-पिता की सौगंध खाकर बताए की कौन से वार्ड में नर्मदा का गंदा पानी नहीं आ रहा है। नाला टैपिंग के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सीवरेज लाइन के नाम पर भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। पटेल नगर बावड़ी हादसे के बाद शहर के कुंए-बावड़ी पुनर्जीवित करने की बात हुई थी। यह एक्शन प्लान 3 दिन में ही खत्म हो गया।

यह है बजट में प्रावधान

इंटर्नशिप विद् मेयर स्कीम जारी रहेगी। अभी 350 स्टूडेंट्स जुड़ेे हैं। डिजिटल सिटी के लिए 60 करोड़ का प्रावधान। 150 चौराहों फ्री वाई-फाई जोन बनेंगे। निगम का खुद का इंटरनेट डेटा सेंटर बनेगा। ई-ऑफिस फैसिलिटी मिलेगी। युवाओं को प्रेरित करने के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति इंदौर में बनाई जाएगी। 6 मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। ये स्कूल उर्दू हाईस्कूल नयापीठा, मिडिल स्कूल छोटी खजरानी, स्वामी विवेकानंद हासे स्कूल जंजीरवाला चौराहा, मिडिल स्कूल तेजाजी नगर, मिडिल स्कूल गणेश नगर, मिडिल स्कूल निपानिया शामिल हैं।-हर जोन में मॉर्डन लाइब्रेरी बनेगी। मेरिट आधार पर 3 छात्राओं को स्कूटी, 5 छात्राओं को लेपटॉप और 10 छात्राओं को साइकिल देने का ऐलान।

फुट ओवरब्रिज बनेंगे

तीन इमली लायओवर के दोनों ओर ओल्ड जीडीसी (मोती तबेला) तक- एमवाय हॉस्पिटल के सामने- आरएनटी मार्ग यूनिवर्सिटी के सामने- टॉवर चौराहे से भंवरकुआं चौराहे के बीच- रणजीत हनुमान मंदिर के पास- ग्रेटर कैलाश मार्ग-अन्नपूर्णा मंदिर के पास-रिंग रोड पर बंगाली चौराहा से पिपलियाहाना चौराहे के बीच-रिंग रोड पर आईटी पार्क चौराहा से राजीव गांधी चौराहा तक-सड़कों के निर्माण हेतु 510 करोड़ का प्रावधान किया गया।-ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 104 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button