Motorola razr 40 खरीदने के इच्छा है तो मिल रहा है बंपर ऑफर
नई दिल्ली
सेल प्राइम यूजर्स के लिए आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। सैमसंग से लेकर मोटोरोला तक कई धांसू स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। Motorola razr 40 को भी 40 फीसद फ्लैट डिस्काउंट यानी 40,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स।
Motorola razr 40 की कीमत:
इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 99,999 रुपये है। लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन पर 5 में से 3.7 रेटिंग दी गई है।
क्या हैं ऑफर्स:
EMI ऑफर्स की बात करें तो हर महीने 2,881 रुपये देकर भी इसे खरीदा जा सकता है। वहीं, बैंक ऑफर्स की बात करें तो अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम राशि 56,999 रुपये होनी जरूरी है।
एक्सचेंज ऑफर:
पुराना फोन भी आपको काफी अच्छी वैल्यू दे सकता है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 56,999 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इतना डिस्काउंट किस फोन पर मिल सकता है। बता दें कि iPhone 13 Pro Max के 1TB स्टोरेज वेरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है।
फीचर्स:
फोन में 6.9 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, एक्सटर्नल डिस्प्ले 1.5 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही 4200mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W टर्बोपावर चार्जर को सपोर्ट करती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।