ICC टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने लगाई लंबी छलांग, कोहली-जडेजा को हुआ नुकसान
नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉप 5 गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है, वह 6 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर 830 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में 4 पायदानों के नुकसान के साथ 9वें और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर पहला 5 विकेट हॉल के साथ कुल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वह पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, काइल जैमिसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वैगनर और जोश हेजलवुड को पछड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तीन पायदान की छलांग लगाकर टॉप 5 में पहुंच गए हैं। करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था मगर वह टीम का हार से नहीं बचा पाए थे। यह करुणारत्ने के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। वह अब मार्नस लाबुशेन, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ टॉप 5 में हैं।
वेस्टइंडीज के नक्रमा बोनर और भारत के श्रेयस अय्यर ने बड़ी छलांग लगाई, जो क्रमश: 22 और 40 स्थान की बढ़त के साथ 22वें और 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बोनर ने पिछले हफ्ते एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ड्रॉ टेस्ट में नाबाद 38 और 123 रन बनाए, वहीं अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 92 और 67 की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में जैक क्रॉले के 121 रन ने उन्हें 13 स्थान की छलांग लगाकर 49वें स्थान पर पहुंचा दिया है। बात विराट कोहली की करें तो बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में 23 और 13 रनों की पारियां खेलने के बाद वह चार पायदान के नुकसान के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जेसन होल्डर ने रविंद्र जडेजा को पीछे करते हुए वापस पहला स्थान हासिल कर लिया है। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 82 रन बनाने के साथ तीन विकेट चटकाए थे।