हिंडनबर्ग ने तीन अरबपतियों को लगाई ₹81,97,02,18,00,000 की चपत

नई दिल्ली
 अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ( Hindenburg) ने इस साल तीन अरबपतियों को झटका देकर मोटी कमाई की है। जानी-मानी कंपनियों के खिलाफ निगेटिव रिपोर्ट जारी कर हिंडनबर्ग शॉर्ट सेलिंग करती है। शॉर्ट सेलिंग कर कंपनी कमाई करती है। इस शॉर्ट सेलिंग से जहां वो अपनी जेब भरती है तो दूसरी ओर कंपनियों को बड़ा झटका लगता है। कंपनी के खिलाफ निगेटिव रिपोर्ट का असर उनके शेयरों पर पड़ता है। इस साल हिंडनबर्ग ने तीन अरबपतियों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी की, जिससे इन अरबपतियों को 99 अरब डॉलर का झटका लगा है।

हिंडनबर्ग ने दिया तीन अरबपतियों को झटका
हिंडनबर्ग ने इस साल के शुरुआत में ही अडानी समूह (Adani) के खिलाफ रिपोर्ट जारी की। 24 जनवरी 2023 को गौतम अडानी की कंपनी के खिलाफ शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी समूह को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा। गौतम अडानी को फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में टॉप 5 में थे, गिरकर 34वें नंबर पर पहुंच गए। अडानी समूह के मार्केट कैप को 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। अडानी की कंपनियों के शेयर धड़ाम होकर निचले स्तर पर पहुंच गए। अडानी के बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) आए। हिंडनबर्ग ने ट्विटर के पूर्व सीईओ को लेकर विवादित रिपोर्ट जारी की। इसके बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर अमेरिकी अरबपति 87 साल के Carl Icahn आए। हिंडनबर्ग के खुलासे से कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ। निवेशकों से कंपनियों से पैसा निकालना शुरू कर दिया। शेयरों के दाम धड़ाम हो गए। अगर अडानी की बात करें तो अडानी की कंपनियों के शेयर निचले स्तर पर पहुंचने लगे।

99 अरब डॉलर डुबा दिए
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अपने रिपोर्ट और खुलासों से इन कंपनियों को जोर का झटका दिया। इस रिपोर्ट के कारण गौतम अडानी, जैक जोर्सी, Carl Icahn की 99 अरब डॉलर यानी ₹81,97,02,18,00,000 की संपत्ति डूब गई। इतना ही नहीं हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के कारण इन तीनों अरबपतियों की कंपनियों के 173 अरब डॉलर से अधिक डूब गए। कंपनियों को भारी भरकम नुकसान हुआ। इनकी कंपनियों का मार्केट कैप 173 अरब डॉलर तक गिर गए। हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ये सब पैंसों के लिए नहीं कर रहे हैं। एंडरसन ने कहा था कि मैं दो कमरे के फ्लैट में किराए पर रहता हूं। उन्होंने कहा कि में लोगों के सामने कंपनियों की असली तस्वीर लाता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button