स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज के 13 सहायक प्राध्यापकों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

रांची

स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 13 सहायक प्राध्यापकों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सूची में डॉ अनिल कुमार, डॉ जयंत चक्रवर्ती, डॉ सरानी सागेन डहंगा, डॉ पियूष कुमार सेंगर व डॉ सीमा साहु (धनबाद), डॉ सुभाष मोदी, डॉ सांत्वना बास्के, डॉ जक्का श्रीनिवास राव व डॉ सुनील कुमार (जमशेदपुर), डॉ अमित कुमार (पलामू), डॉ अरुण कुमार वर्णवाल, डॉ रानी सोरेन व डॉ कमल दास (दुमका) शामिल हैं.

39 आयुष डॉक्टरों का तबादला

स्वास्थ्य विभाग ने 39 आयुष डॉक्टरों का तबादला कर दिया है. इसमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, व्याख्याता आदि शामिल है. चिकित्सकों को 15 दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य निदेशालय ने 63 कर्मी बदले

स्वास्थ्य निदेशालय ने  शाम जारी विभागीय अधिसूचना में राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया. इसमें राज्य स्तर के कुल 63 स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. राजकीय फार्मेसी संस्थान बरियातू में प्रतिनियुक्त फार्मासिस्ट शशिकांत सिंह को रिनपास काके में पदस्थापित किया गया है.

एफएन त्रिपाठी बने जेडीए रांची

कृषि विभाग में तबादला किया गया है. एफएन त्रिपाठी को रांची का संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) बनाया गया है. अशोक सिन्हा को उप निदेशक योजना का प्रभार दिया गया है. मुकेश कुमार सिन्हा को संयुक्त ईखायुक्त बनाया गया है. संतोष कुमार को जेडीए, हज़ारीबाग भेजा गया है. अमरेंद्र झा को उप निदेशक पौधा संरक्षण बनाया गया है.

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की 85% सीट पर आज से च्वाइस फिलिंग शुरू, आठ अगस्त तक होगा नामांकन

11 समाज कल्याण पदाधिकारियों का तबादला

समाज कल्याण विभाग के 11 अफसर बदले गये हैं. इनमें सत्या ठाकुर, शिप्रा सिन्हा, आरती कुमार, सीता पुष्प, प्रीति रानी, कृष्णा टोप्पो, सुमन सिंह, नीता चौहान, संध्या रानी, अनिशा कुजूर व कलानाथ शामिल हैं.
10 सीडीपीओ का हुआ तबादला

सरकार ने 10 सीडीपीओ का तबादला किया है. इनमें नयाब जेबा, रेखा कुमारी, विभा सिन्हा, संचिता भकत, गीता कुमारी सोय, मेविस मुंडू, आभा कुमारी चौधरी, सुषमा कुमारी, रीता बेसरा व सरस्वती शामिल हैं.
चार खान निरीक्षकों का तबादला

खान विभाग में चार खान निरीक्षकों का तबादला किया गया है. तीन को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सूची में राहुल कुमार, सुनील कुमार, विनोद बिहार प्रमाणिक, राजेश हांसदा, पिंटु कुमार खान, जीतेंद्र कुमार महतो व सुबोध कुमार सिंह शामिल हैं.
उत्पाद विभाग के 17 सहायक आयुक्त बदले

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सहायक आयुक्त स्तर के 17 अफसरों का तबादला किया है. सूची में उमा शंकर सिंह, अरुण कुमार मिश्र (रांची), सुनील चौधरी, रामलीला रवानी, संजय मेहता, राकेश कुमार, अरविंद कुजूर, अखौरी धनंजय सिन्हा, विमला लकड़ा, क्षितिज विजय मिंज, सुधीर कुमार, अजय कुमार, महेंद्र देव सिंह, रंजन तिवारी, मीनाक्षी प्रसाद व सौरव तिवारी शमिल हैं.
कर्मियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, संकल्प जारी

राज्य सरकार के पदाधिकारियों व कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देय चिकित्सा भत्ता को समाप्त करते हुए इसके स्थान पर वार्षिक प्रीमियम पर स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा देने का संकल्प जारी कर दिया गया है. योजना का लाभ राज्य में स्थित विश्वविद्यालयों के कर्मियों को भी मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक राज्य कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को अब पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.

बीमा योजना का लाभ वर्तमान कर्मियों, उनके आश्रितों के अलावा सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों को भी मिलेगा. कर्मी या पूर्व कर्मचारी के आश्रित सदस्यों, जिनमें उनके पति, पत्नी, पुत्र, वैध दत्तक पुत्र (बेरोजगार व 25 वर्ष की आयु तक), पुत्री (अविवाहित, विधवा या परित्यक्ता), नाबालिग भाई, अविवाहित बहन एवं प्रतिमाह 9000 रुपये और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन प्राप्त करने वाले आश्रित माता-पिता को भी बीमा योजना में शामिल किया गया है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधिवत चिह्नित गंभीर बीमारियों की चिकित्सा के लिए बीमा कंपनी द्वारा स्थापित प्रक्रियानुसार 50 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट बफर का कोष भी रखा जायेगा. मालूम हो कि अब तक राज्य सरकार के सभी कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये चिकित्सा भत्ता दिया जाता था. योजना लागू करने के बाद अब राज्य सरकार द्वारा कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को 500 रुपये प्रति माह चिकित्सा भत्ता का भुगतान ओपीडी, जांच व दवा आदि के लिए किया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button