Gautam Adani ने खरीदी सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी

मुंबई
गुरुवार सुबह अडानी ग्रुप (Adani Group) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाते हुए गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपने पोर्टफोलियो में नई कंपनी को शामिल किया है. उनकी फर्म अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) की ओर से ऐलान किया गया है कि उसने सांघी सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया है. इस डील के तहत अंबुजा सीमेंट Sanghi Industries के प्रोमोटर्स से 56.74 फीसदी की हिस्सेदारी लेगी.

शेयर बाजार खुलने से पहले ऐलान
सप्ताह चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) ओपन होने से पहले ही गौतम अडानी की कंपनी ने इस डील का ऐलान कर दिया. कंपनी ने बताया कि उसने Sanghi Industries का अधिग्रहण किया है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, Ambuja Cement की ये डील 5000 करोड़ रुपये के एंट्रप्राइज वैल्यू पर हुई है. अंबुजा सीमेंट्स सांघी इंडस्ट्रीज के मौजूदा प्रमोटर समूह रवि सांघी एंड फैमिली से मैजोरिटी स्टेक हासिल करेगी. कंपनी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फंड किया जाएगा.

डील पर क्या बोले गौतम अडानी?
अंबुजा सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज के बीच हुई इस डील को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani ने कहा कि इस सौदे के साथ अंबुजा सीमेंट का कद बाजार में और बड़ा होगा. इस अधिग्रहण के साथ ही हम साल 2028 तक अपनी सीमेंट क्षमता को दोगुनी कर लेंगे. अडानी के मुताबिक, कंपनी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग में 140 MTPA टारगेट हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं. Sanghi Industries के पास अरबों टन का लाइमस्टोन रिजर्व है और अंबुजा सीमेंट अगले 2 साल में सांघीपुरम में सीमेंट क्षमता को 15 MTPA तक बढ़ाएगी.

डील का ऐलान, शेयरों में दिखी तेजी
अडानी ग्रुप की सीमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Ambuja Cement की इस डील का असर कंपनी के शेयर पर भी दिखाई दे रहा है. अंबुजा सीमेंट का स्टाक रफ्तार पकड़ रहे हैं. Stock Market में गिरावट के बावजूद अंबुजा स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे है. इस सौदे की घोषणा के तुरंत बाद अंबुजा सीमेंट्स के शेयर गुरुवार को लगभग एक फीसदी की उछाल के साथ 466.6 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, खबर लिखे जाने तक ये 464 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. बता दें गुजरात के कच्छ जिले में स्थित Sanghi Industries की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कैपिसिटी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी सीमेंटर और क्लिंकर यूनिट है.

अंबुजा सीमेंट्स यहां भी करेगी निवेश
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ हाथ मिलाकर, अंबुजा सीमेंट इस मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है. इसके साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने और निर्माण सामग्री क्षेत्र में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट्स बड़े जहाजों को संभालने के लिए सांघीपुरम में कैप्टिव पोर्ट के विस्तार में भी इन्वेस्टमेंट करेगी.

गौरतलब है कि गुजरात में सीमेंट सेक्टर के तीन प्रमुख प्लेयर Ambuja-ACC, जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) और अल्ट्राटेक (Ultratech) हैं. सांघी सीमेंट को भी अपने राजस्व का बड़ा हिस्सा राज्य से प्राप्त होता है. सांघी इंडस्ट्रीज के पास गुजरात के नवलखी बंदरगाह और महाराष्ट्र के धरमतार बंदरगाह पर एक थोक सीमेंट टर्मिनल भी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button