दो यात्री ट्रेन के नागभीड़ व राजनांदगांव रेलव स्टेशनों में ठहराव की सुविधा
बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 22174/22173 जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 15 अगस्त से प्रदान की जा रही है एवं राजनांदगांव रेलव स्टेशन में 17005 /17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 18 अगस्त, से प्रदान की जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया गया है।
15 अगस्त को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे रवाना होगी तथा 15 अगस्त, को चान्दा फोर्ट से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22173 चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 16.19 बजे पहुंचकर 16.21 बजे रवाना होगी।
18 अगस्त को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 11.12 बजे पहुंचकर 11.14 बजे रवाना होगी तथा 20 अगस्त को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 07.56 बजे पहुंचकर 07.58 बजे रवाना होगी।