कार की टक्कर से घायल प्रधान आरक्षक को आठ फ्रैक्चर

चैकिंग के दौरान कल रात संतजी कुटिया के सामने तेज र तार कार ने एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाउंड्री से टकराकर रुक गई।

शिखर वाणी, भोपाल। चैकिंग के दौरान कल रात संतजी कुटिया के सामने तेज र तार कार ने एएसआई और दो हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाउंड्री से टकराकर रुक गई। इसमें तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि हादसा महिला को बचाने के चक्कर में हुआ। आज घायल प्रधान आरक्षक को देखने वरिष्ठ अधिकारी को देखने पहुंचे। प्रधान आरक्षक राम सिंह को भोपाल फैक्चर में भर्ती किया गया है। कल देर रात सीटी स्कैन के बाद बताया गया था प्रधान आरक्षक को 8 जगह फैक्चर हैं। सिंह की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। एडिशनल कमिश्नर अनुराग शर्मा, डीसीपी जोन 4 विजय खत्री और एसीपी बैरागढ़ अंतिमा समधिया ने हालचाल जाना। पुलिस कमिश्नर ने घायल प्रधान आरक्षक को ईलाज हेतु सहायता राशि देने के लिए आरआई को निर्देश दिए। साथ ही ईलाज में न हो किसी तरह की लापरवाही अस्पताल प्रबंधन और अधिकारियो को दिए निर्देश। इधर, गिर तार किए गए आरोपी पर आईपीसी 333 और 338 लगाई जा रही हैं। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button