शासकीय अभियंत्रिकीय महाविद्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रायपुर
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने आज सेजबहार स्थित मतदान सामग्री वितरण, वापसी व मतगणना हेतु शासकीय अभियंत्रिकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 एवं 2 से मतदान सामग्री वितरण,वापसी और मतगणना के सुचारू संचालन के लिए समय पर आवश्यक व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिये।