ग्वालियर में आज अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए सीएम शिवराज, देंगे बड़ी सौगातें

ग्वालियर अंचल में आज हो रहे अंबेडकर महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। वह अनुसूचित जाति (एससी)के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सीएम सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के

शिखर वाणी (ग्वालियर)। ग्वालियर अंचल में आज हो रहे अंबेडकर महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। वह अनुसूचित जाति (एससी)के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सीएम सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलों में एससी वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीट और इस वर्ग के वोटर्स को साधने के लिए यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा कार्यक्रम में शामिल हैं। मु यमंत्री अंबेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केंद्रित चित्र गैलरी और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद संतों का स मान, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना एवं मु यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुल 10 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। सीएम 28 करोड़ 72 लाख रुपए लागत के 6 छात्रावास भवनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत ग्वालियर में 8 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन शामिल है। जबलपुर में ढाई-ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 50-50 सीटर चार बालक छात्रावास भवन और भोपाल में 9 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से कटारा हिल्स पर बनाया गया 250 सीटर छात्रावास भी है।

इन छात्रावासों का करेंगे भूमिपूजन
कार्यक्रम में 32 करोड़ 60 लाख रुपए लागत के पांच छात्रावास भवनों की वर्चुअल आधारशिला रखी जाएगी। इनमें छतरपुर के 11 करोड़ 71 लाख रुपए लागत का 250 सीटर कन्या छात्रावास भवन, 6 करोड़ 52 लाख रुपए लागत का 100 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास भवन, सिंगरौली में 6 करो? 52 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा 100 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास भवन, टीकमगढ़ में 3 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत का 50 सीटर अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास भवन और निवाड़ी में 3 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास शामिल है। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा छपवाए गए कार्ड में मु यमंत्री और दोनों केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री जगदीश देवड़ा, डॉ. प्रभुराम चौधरी, मीना सिंह मांडवे के नाम शामिल हैं। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित मैदान में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में शहर के चारों ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पु ता व्यवस्था की गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से आने वाले वाहनों के लिए रूट तय करने के साथ हर जिले के वाहनों पर अलग-अलग रंग के बैनर पोस्टर लगे रहेंगे। मुरैना जिले के लिए पीला, भिंड के लिए हरा, शिवपुरी के लिए सफेद, दतिया के लिए भगवा, अशोकनगर के लिए लाल, गुना के लिए गुलाबी, श्योपुर जिले के लिए नीला और ग्वालियर जिले के वाहनों के लिए आसमानी रंग निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button