यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम योगी ब्रज से, दोनों डिप्टी अवध और पश्चिम में

 मथुरा

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मथुरा, फिरोजाबाद व आगरा में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वहीं दोनों डिप्टी सीएम अवध और पश्चिम में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11. 20 बजे सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज मथुरा, दोपहर 1.20 बजे तिलक इंटर कालेज फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 2.50 बजे राजकीय इंटर कालेज आगरा में आयोजित जनसभा में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए जनता से अपील करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गुरुवार लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सुबह 11 बजे हलवासिया मार्केट लखनऊ में स्थित चुनाव कार्यालय में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

वहीं दोपहर 2 बजे सुमित्रा लॉज, राजकमल रोड, बाराबंकी में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जबकि सायं 5.30 बजे मणिरामदास छावनी सभागार अयोध्या में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह गुरुवार को सुबह 11 बजे हलवासिया मार्केट लखनऊ में स्थित चुनाव कार्यालय में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा दोपहर 2 बजे सुमित्रा लॉज, राजकमल रोड, बाराबंकी में नगर निकाय चुनाव संचालन समिति तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को सुबह 11.30 बजे केएलजीएम इंटर कालेज नकुड़ सहारनपुर, दोपहर 1ः15 बजे रामलीला ग्राउण्ड लाइन पार, मुरादाबाद में आयोजित जनसभा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सुबह 11 बजे स्वराज आश्रम के सामने मल्लावां हरदोई, दोपहर 12ः35 बजे कृष्णलीला मैदान बांगरमऊ उन्नाव तथा दोपहर 2ः15 बजे सब्जी मंडी राजधानी मार्ग, गंगाघाट उन्नाव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं सायं 3ः55 बजे सब्जी मंडी इटौजा लखनऊ में जनसभा करेंगे।

कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को दोपहर 2 बजे नगर पालिका चन्दौसी संभल तथा सायं 6 बजे नगर पालिका पिलखुवा हापुड़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसम्पर्क करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button