सुडान में फंसे बैरागढ़ के युवक को सुरक्षित जगह पर भेजा
सूडान में गृहयुद्ध के बीच फंसे बैरागढ़ के युवा व्यवसायी जयंत केवलानी को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है, इससे परिजनों की चिंता थोड़ी कम हुई है। लेकिन भारत वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। स्वजन ने कहा है कि
शिखर वाणी, भोपाल। सूडान में गृहयुद्ध के बीच फंसे बैरागढ़ के युवा व्यवसायी जयंत केवलानी को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है, इससे परिजनों की चिंता थोड़ी कम हुई है। लेकिन भारत वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। स्वजन ने कहा है कि जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी। फिलहाल कोई भी अफवाह ना फैलाएं। जयंत अभी सुरक्षित है। उसे सुरक्षित जोन में ले जाया गया है। जयंत के पिता नरेंद्र केवलानी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है कि जयंत सऊदी अरब के माध्यम से भारत लौट रहा है। केवलानी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से सूडान में फंसे अधिकारी एवं कुछ लोगों को वापस भारत लाया गया है लेकिन आम नागरिकों के बारे में वापसी को लेकर अभी तारीख तय नहीं है। हालांकि जयंत को सेफ जोन में शिफ्ट कर दिया गया है। अब उसे किसी प्रकार का खतरा नहीं है। सूडान में जयंत जहां रह रहा था, उसके सामने ही सेना का मुख्यालय था तथा बार-बार गोलीबारी हो रही थी। इससे स्वजन चिंतित थे। रविवार को कांग्रेस नेता महेश कुमार गुरबानी एवं शम्मी गंगवानी सहित अनेक लोग केवलानी परिवार से मिलने पहुंचे।