प्रयास में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 30 को

राजनांदगांव

प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 30 अप्रैल  को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्राक्चयन परीक्षा के लिए जिले में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। विद्यार्थी प्रवेश पत्र एकलव्य की वेबसाईट में लॉगिन कर आवेदन क्रमांक एवं पालक के मोबाईल नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव से प्राप्त कर सकते हैं।

जिला मुख्यालय राजनांदगांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री में रोल नंबर 221001 से 221300 तक कुल 300 परीक्षार्थियों, देवानंद जैन स्कूल वर्धमान नगर में रोल नंबर 222001 से 222300 तक कुल 300 परीक्षार्थियों, गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नंबर 223001 से 223300 तक कुल 300 परीक्षार्थियों, जेएमजे नवजीवन स्कूल में रोल नंबर 224001 से 224300 तक कुल 300 परीक्षार्थियों, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में रोल नंबर 225001 से 225300 तक कुल 300 परीक्षार्थिर्यों, ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नंबर 226001 से 226300 तक कुल 300 परीक्षार्थियों, गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोल नंबर 227001 से 227199 से कुल 199 परीक्षार्थियों एवं पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में रोल नंबर 228001 से 228056 कुल 54 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button