नंबर बढ़ाने के साथ मुकदमों पर कार्यकर्ताओं की मदद भी करे नेता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई ने एक बार और कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए नेताओं को नसीहत दी है। सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए उन्होंने कहा है कि इन्दौर के किसान आंदोलन में कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आयी है और उन पर मुक़दमे दर्ज हुए हैं।
विशेष प्रतिनिधि, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई ने एक बार और कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए नेताओं को नसीहत दी है। सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए उन्होंने कहा है कि इन्दौर के किसान आंदोलन में कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आयी है और उन पर मुक़दमे दर्ज हुए हैं। नेता दिल्ली में अपने नम्बर बढ़ाने के लिए यह सब करके भूल जाते हैं कार्यकर्ता मुकदमों में परेशान होता रहता है। उन्होने नेताओं को नसीहत दी है कि वे मुकदमों में भी उनकी मदद करें।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह गम्भीर और कार्यकर्ताओं को सुहाने वाली बातें करते रहते हैं। वे कभी केंद्रीय नेतृत्व को नसीहत देते हैं तो कभी प्रदेश के नेताओं को। उनकी बातें आम कार्यकर्ता को राहत प्रदान करने वाली होती है। अनेकों बार राहुल गांधी और अपने भाई दिग्विजय सिंह को भी वे ऐसी सलाह देते हैं जो ध्वनि जनता में से सुनाई देती है। इसलिए वे इन दिनों काफ़ी प्रखरता से अपनी बात कहते हैं। बीते दिवस इन्दौर में किसानों को एमएसपी दिलाने की माँग पर कांग्रेस ने ट्रैक्टर आंदोलन किया है। इस आंदोलन में शामिल हुए कार्यकर्ताओं पर प्रशासन ने मुक़दमें दर्ज किए हैं। आंदोलन के जोश के बाद इन मुकदमों की सुध कोई नहीं लेता और कार्यकर्ता परेशान होता रहता है। इसी बात को लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखकर नेताओं को आगाह किया है।
लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि आंदोलन के जोश के बाद मुकदमों के प्रति भी नेताओं को सचेत रखना चाहिए।
इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लक्ष्मण सिंह का समर्थन करते हुए आभार माना है। धर्मेन्द्र प्रजापति नाम के यूज़र लिखते हैं आपने सही कहा है हुकुम छोटे कार्यकर्ता ज़्यादा मेहनत करते हैं। उन पर मुक़दमे लगते हैं और उन्हें डराया धमकाया जाता है। अमन तोमर नाम के एक अन्य समर्थक लिखते हैं कि अच्छा लगा कि आपने यह मुद्दा उठाया। कार्यकर्ता की तरफ़ मुड़कर कोई नहीं देखता। एक अन्य कार्यकर्ता रोमी ने लिखा है कि कार्यकर्ता की आवाज़ हर कोई नहीं बनना चाहता। आपने यह मुद्दा उठाया धन्यवाद। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का नेतृत्व कार्यकर्ताओं की भावनाओं से कोसों दूर चला गया है और यह बात लक्ष्मण सिंह को याद दिलाना पड़ रही है।