बीते 24 घंटों में 9355 नए कोरोना केस दर्ज, 26 मौतें, जानिए क्या है देश में स्थिति

नई दिल्ली
भारत में गुरुवार (27 अप्रैल) को 9,300 से ज्यादा नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। 26 अप्रैल की की तुलना में संक्रमण में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को गिरावट देखी गई है। भारत में कल की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 9,355 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 26 लोगों की कोरोना से एक दिन में मौत हुई है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 5,7410 है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है। अब तक 4,43,35,977 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

बीते दिन बुधवार (26 अप्रैल) को देश में कोरोना के 9,629 मामले सामने आए थे. वहीं, 29 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसमें अकेले केरल के 10 मरीज शामिल थे. आज के जारी आंकड़ों के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,410 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.36 प्रतिशत दर्ज की गई है. 

वैक्सीनेशन की स्थिति

कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक कुल देश में चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 4,43,35,977 पहुंच गया है. अब तक कुल 220,66,54,444 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे में 4,358 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ पहुंच गई है.

इन राज्यों में कैसे हैं कोरोना के हालात 

  • राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है.बीते दिन 1040 नए मामले सामने आए थे. यहां फिलहाल 4708 एक्टिव केस हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई है. 
  • राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से  तीन और लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा एक दिन में कोविड-19 के 498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
  • देश भर में हुई 26 मौतों के आंकड़ों में अकेले केरल में 6 मौतें दर्ज की गई है. बीते दिन भी कुल 29 मौतों में से 10 मौतें केरल में रिकॉर्ड हुई थी. 
  • वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 627 नए कोविड मामले सामने आए, जिनमें बुलंदशहर में एक मौत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.63 प्रतिशत है. 

महामारी को दे रहे मात

वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 44,335,977 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में 9,355 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि देश में कोरोना के नए मामलों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई थी। मंगलवार के मुकाबले नए मामलों में 44 फीसदी का इजाफा हुआ था। हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। 

बीते 24 घंटों में 26 मौतें

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि गुरुवार को 26 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई।

220 करोड़ टीके लगाए गए

दैनिक सकारात्मकता दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.61 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.13 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button