5जी कनेक्टिविटी के साथ तीन नए आईफोन लाएगा एप्पल : रिपोर्ट

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी एप्पल का आईफोन 11 की काफी चर्चा है। एप्पल के फैंस बेसब्री से इसकी लांचिंग का इंतजार कर रहे हैं। जानकारों का मानना है कि आईफोन 11 सीरीज ज्यादा सफल नहीं होगी। एनलिस्ट का मानना है कि यह सीरीज निराश करने वाली होगी। वहीं जेपी मोर्गन एनलिस्ट्स ने एप्पल की 2020 लाइन अप के बारे में जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक जेपी मोर्गन एनलिस्ट्स ने बताया कि 2020 में एप्पल 4 नए आईफोन लांच करेगा। इन चार आईफोन में से 3 आईफोन 5जी होगा। इन तीनों आईफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें तो इनमें 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद होगा। ये आईफोन्स 3डी सेंसिंग तकनीक के साथ आएंगे। जेपी मोर्गन एनलिस्ट्स का मानना है कि 5जी तकनीक लाइव होने के बाद एप्पल अहम भूमिका निभाएगा। जेपी मोर्गन ने कहा कि साल 2020 में कंपनी 195 मिलियन आईफोन यूनिट सेल करेगी।
साल2018 में एप्पल ने उस समय दुनिया को चौंका दिया था, जब वह आईफोन एक्सएस मैक्स में 6.5 इंच का डिस्प्ले लेकर आया। आला अधिकारी का कहना है कि इस साल आईफोन 11 में इससे भी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ का दावा है कि इस साल आईफोन 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में आएंगे। इस साल आने वाला नया आईफोन, पिछले साल आएआईफोन एक्सएस मैक्स से 0.2 इंच बढ़ा हो सकता है। आईफोन एक्सएस मैक्स  का साइज 6.5 इंच का है। इसके पहले आईफोन 11 के बारे में काफी लिंक सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले सामने आए एक लीक में दावा किया गया था कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह एक चौकोर प्लैटफॉर्म पर सेटअप है, जिसमें तीन गोलाकार कटआउट्स तीनों सेंसर्स के लिए दिए गए हैं और एक एलईडी प्लैश और अडिशनल सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर यह सेटअप प्रीमियम फील देता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर इसमें क्वॉड एलईडी फ्लैश की उम्मीद और बीच में वाइड एंगल लेंस की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button