28 मई को होगी नई अपाचे आरआर 310 का टीजर की लॉचिंग
नई दिल्ली। मशहूर कंपनी टीवीएस मोटर्स ने नई अपाचे आरआर 310 का टीजर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की लॉचिंग आगामी 28 मई को होगी। कस्टमर फीडबैक के आधार पर इस बाइक में कई अपग्रेड्स लॉन्च किए गए हैं। नई अपाचे में मकैनिकल और विजुअल दोनों अपडेट्स देखने को मिलेंगे। यह बाइक साल 2017 में भारत में लॉन्च की गई थी। ऑनगोइंग वर्जन में बायर्स को इंजन में वाइब्रेशन की समस्या सामने आ रही है। नई अपाचे में इस समस्या को दूर किया जाएगा। नई अपाचे को 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। नई अपाचे ऑनगोइंग मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 2.24 लाख रुपये है। यानी यह बाइक केटीएमआरसी 390 से सस्ती है। अपाचे आरआर 310 में केटीएम आरसी 390 से कम पावरफुल इंजन दिया गया है। अपाचे 310 में 311 सीसी फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 34बीएचपी पावर और 28एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में लिक्विड कूलिंग, ट्विन ओवरहेड कैमशाफ्ट्स, फोर वॉल्व हेड और फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस अपडेट में कंपनी बाइक में स्लिपर क्लच जोड़ सकती है। वहीं केटीएमआरसी 390 की अगर बात की जाए तो इस बाइक में 373सीसी सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। जिसमें लिक्विड कूलिंग दी गई है। यह इंजन 44 बीएचपी पावर और 37एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा टीवीएस अपाचे आरआर 310 में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। रियर में मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में फुली डिजिलट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में अलॉय वीइल्स, ट्यूबलेस टायर्स और ट्विन सीट डिजाइन दी गई है। ये सभी फीचर्स नई अपाचे में मौजूद रहने की उम्मीद है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है। यह एक कारण है जिस वजह टीवीएस भी अपनी नई अपाचे में स्लिपर क्लच दे सकता है।