नीदरलैंड्स के 23 साल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा विव रिचर्ड्स का 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

 नई दिल्ली

नीदरलैंड्स के 23 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर बास डी लीडे ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में स्कॉटलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को वर्ल्ड कप का टिकट दिलाया, बल्कि 36 साल पुराने विव रिचर्ड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी धवस्त किया। स्कॉटलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को टीम ने 42.5 ओवर में चेज कर वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया। बता दें, नीदरलैंड्स की टीम 12 साल बाद वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने में कामयाब रही है, इससे पहले उन्होंने भारत में ही आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप खेला था।
 

बात बास डी लीडे के इस मैच के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए स्कॉटलैंड के 1-2 नहीं बल्कि 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। लीडे का यह वनडे क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल था। इसके बाद उन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 92 गेंदों पर 7 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 123 रनों की तूफानी पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा 5 विकेट हॉल के साथ बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल के साथ 119 रनों की पारी खेली थी।

एक मैच में 5 विकेट हॉल के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कोर

123 – बास डी लीडे बनाम स्कॉटलैंड, 2023
119 – विव रिचर्ड्स बनाम न्यूजीलैंड, 1987
112* – पॉल कॉलिंगवुड बनाम बांग्लादेश 2005
109 – रोहन मुस्तफा बनाम पीएनजी, 2017
95 – पॉल स्टर्लिंग बनाम अफगानिस्तान, 2017

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button