1. 14 करोड़ की सैमसंग माइक्रो एलईडी टीवी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली

ग्लोबल टेलीविजन ब्रांड सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपने अल्ट्रा-लग्जरियस Samsung माइक्रो एलईडी टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की कीमत 1.14 करोड़ रुपये है। इसके साथ 110 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। Micro LED TV में कई नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग का दावा है कि यह अल्ट्रा-लग्जरियस पेशकश, अपनी अभूतपूर्व सुविधाओं और नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी के साथ टेलीविजन उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं सैमसंग टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

कीमत
सैमसंग माइक्रो एलईडी टीवी को 1,14,99,000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। Samsung Micro LED TV को आज से ही भारत के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और सैमसंग.कॉम से खरीदा जा सकता है।

 स्पेसिफिकेशन
कंपनी का कहना है कि इस माइक्रो एलईडी टीवी में 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर-आकार के अल्ट्रा-स्मॉल एलईडी हैं, जिनका आकार बड़े आकार के एलईडी के दसवें हिस्से के बराबर है। ये सभी माइक्रो-एलईडी अलग-अलग ऐसी लाइट और कलर उत्पन्न करते हैं, जिनसे बेहतरीन डेप्थ, वाईब्रैंट कलर्स को अत्यधिक क्लियर और कंट्रास्ट के साथ बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस मिलता है। पृथ्वी पर दूसरी सबसे कठोर मैटेरियल सफायर मटेरियल से बने ये माइक्रो एलईडी सबसे शानदार कलर एक्सपीरियंस का दावा करते हैं।

माइक्रो एलईडी टेक्नॉलॉजी वाली इस टीवी में माइक्रो एलईडी, माइक्रो कंट्रास्ट, माइक्रो कलर, माइक्रो एचडीआर, और माइक्रोप्रोसेसर है, जो हाई एंड पिक्चर क्वालिटी देते हैं। Micro LED TV के साथ सेल्फ-एमिटिंग बैक लाइट, माइक्रो एआई प्रोसेसर मल्टी-इंटेलिजेंस एआई अपस्केलिंग, सीन एडेप्टिव कंट्रास्ट और डायनेमिक रेंज एक्सपैंशन प्लस जैसे कई फीचर्स हैं, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं।

इसमें मल्टी व्यू सुविधा भी है जो 120 एफपीएस तक के 4K रिजॉल्यूशन में चार अलग-अलग एंगल से कंटेंट देखने की सुविधा देता है। कंपनी का कहना है कि चाहे लाइव गेम देखना हो, टीवी शो देखना हो या वीडियो गेम खेलना हो, यह हर तरह के एक्सपीरियंस को बेस्ट बनाता है।

साउंड की बात करें तो Micro LED TV के साथ एक्सक्लूसिव 3-लेयर इक्विप्ड ओटीएस प्रो साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। इस फीचर द्वारा सभी स्क्रीन मूवमेंट्स को ट्रैक कर सिनेमेटिक एक्सपीरियंस को क्रिएट किया जा सकता है। इसके अंदर लगे 5.1 चैनल स्पीकर डायनैमिक सराउंड साउंड जेनरेट कर एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना देते हैं। इसके अलावा यह डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है, जो अतिरिक्त टॉप चैनल स्पीकर्स द्वारा 3डी सराउंड साउंड देता है।

माइक्रो एलईडी टीवी सोलर सेल रिमोट के साथ आता है। इस बैटरी-फ्री रिमोट को अकेले इनडोर लाइटिंग का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button