स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 रही ह‍िट लेकिन किनके लिए

 प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर-2' देशभर में 10 मई को र‍िलीज की जा चुकी है। अब पूरे दस दिन बाद यह चर्चा आम हो गई है कि यह फिल्म हिट रही या फिर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। वैसे बॉक्स ऑफ‍िस पर नजर रखने वाले कहते हैं कि फिल्म का कलेक्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। इसलिए ट्रेड एक्सपर्ट तो इसे फ्लॉप शो ही कह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रोड्यूसर  करण जौहर ने फिल्म को बिजनेस ने लिहाज से ह‍िट करार दिया है। यही नहीं बल्कि करण ने तो अपनी बात को सही ठहराते हुए ट्वीट भी किया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब बहस छिड़ गई है, क्योंकि यूजर्स तो फिल्म को हिट मान ही नहीं रहे हैं। अब करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, करण का कहना था कि इस फिल्म ने 57.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, इस लिहाज से यह समर टाइम ह‍िट फिल्म है। इसी ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने करण का पीछा लेना शुरु किया और कहने लगे कि क्या खाक हिट फिल्म है, बोर है बोर। गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये के आस-पास बताया जा रहा है, ऐसे में दस दिनों में फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपये भी नहीं होना और करण का फिल्म को हिट बताना किसी के गले नहीं उतर रहा है। यही नहीं बल्कि समीक्षकों ने भी फिल्म को फ्लॉप ही लिखा है। जहां तक दर्शकों की बात है तो ज्यादतर फिल्म की कहानी को बोर‍िंग बता रहे हैं, जबकि कुछ दर्शके ऐसे हैं जो कलाकारों के काम को सराहते दिखे हैं। कुछ यूजर्स ने यहां तक कह दिया है कि सिर्फ स्टार किड्स को लॉंच करने के लिए फिल्में नहीं बननी चाहिए। फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर-2' में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के काम को सराहा भी गया है, लेकिन दर्शक टॉकीज तक पहुंचे ही नहीं हैं, इसलिए हिट और फ्लॉप के इस खेल में करण जौहर अकेले पड़ते दिख रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button