सोना और चांदी में गिरावट, रुपया तीन पैसे मजबूत खुला
मुंबई । सोने में सोमवार को छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। डॉलर में कमजोरी और बॉन्ड यील्ड घटने से कीमतों को थोड़ा सहारा मिला है, लेकिन चांदी में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर चांदी करीब 1000 रुपए नीचे है। एमसीएक्स पर सोना 45,000 रुपए के स्तर के करीब है। कोरोना के बढ़ते मामलों से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। भारत, चीन को सोने का निर्यात बढ़ा है। एमसीएक्स पर चांदी 66,500 रुपए के स्तर के करीब है। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 72.48 रुपए के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 72.51 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।