‘सुधार’ और बगावत के बीच उलझ गये ‘जांगिड़’
बड़वानी कलेक्टर के मामले में भ्रष्टाचार की बात सामने लाकर लोकेश ने जिस सहास का परिचय दिया वह सराहना की बात है। लेकिन उसका प्रभाव क्या होगा और उसे घर के भीतर से ही ललकारा जायेगा यह तो होना ही था। इस लाबी के सामने खड़े होने की स्थिति में तो जब उद्योगपतियों और राजनेताओं की लाबी सक्षम नहीं है तो अन्दर की आवाज कब नक्कारखाने की तूती बन जायेगी समझा जा सकता है। इससे पहले की कई आवाजे खामोश हो चुकी हैं। क्लब में उठती हैं और मीडिया में आने के बाद खामोश हो जाती हैं। खैर! लोकेश जी को खेमका बनने का चाव है तो वे जाने। लेकिन खेमका ने घर में कभी मामला नहीं उठाया उन्होंने दूसरी लाबी को चुनौती दी जिससे अपने लोग उनके साथ रहे। वे एक्टिविस्ट बन गये। जिस प्रकार इन दिनों देश में एनजीओ वाले एक्टिविस्ट बन कर देश की राजनीति में हलचल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। वे राजनेताओं पर गुरिल्ला हमला करते हैं और अपने पर मामला आता है तब माफी मांग कर भाग जाते हैं।
जांगिड़ साहब युवा हैं उन्होंने सुधार का जो काम शुरू किया है उसे थोड़ा जल्दी शुरू कर दिया। कुछ समय रूक कर करना था क्योंकि ब्यूरोक्रेसी वाली लाबी को इसे बगावत सिद्ध करने में अधिक समय नहीं लगेगा। राजनेता भी इसे बगावत ही मानेंगे? ऐसे में यदि दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता का साथ बिन मांगे मिल जाये तब तो भगवान भी कितना रक्षा करेगा समझा जा सकता है। अब यह मामला सुधार व बगावत के साथ राजनीतिक पेंचबाजी का भी हो गया और लोकेश जंगिड़ जी को सबूतों के बियाबान में घूमना पड़ेगा। जो जान से मारने की धमकी के सबूतों की घटना से समझा जा सकता है। राह कठिन चुन ली है तब इतना तो सहना ही पड़ेगा।