सीएए के पक्ष में कांग्रेसी विधायकों की बगावत
डैमेज कंट्रोल में जुटा कांग्रेस का आपदा प्रबंधन
भोपाल। [विशेष प्रतिनिधि] कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिस बिल को लेकर शोर मचा रही है उसी पार्टी के दो विधायक समर्थन करके चुनौती पेश की है। दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने कानून को लागू न करने पर सरकार को चेताया तो था ही उन्होंने सीएए का खुलकर समर्थन किया है। मंदसौर जिले के एक मात्र विधायक हरदीप डंग ने भी सीएए का समर्थन करके यह संदेश दे दिया है कि यदि प्रताडि़त को सहायता की जाती है तो इसमें बुरा क्या है? सरकार इस डैमेज को कंट्रोल कर रही है जबकि भाजपा इसके लिए धन्यवाद दे रही है।
कमलनाथ सरकार वैसे भी केन्द्र सरकार से लगातार पंगे ले रही है। मोदी के पिता को घसीट कर नई राजनीति का दरवाजा खोल ही दिया है। ऐसे में अपने विधायकों की चुनौती उनके लिए खतरे के संकेत दे रही है। सुहासरा के विधायक हरदीप डंग ने सीएए का सीधे पक्ष तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने यह जरूर कह दिया है कि यदि प्रताडि़त लोगों को सहायता मिलती है तो इसमें क्या बुरा है। इसका भाजपा ने स्वागत किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि हरदीप भाजपा के साथ आ रहा है लेकिन कमलनाथ के लिए चुनौती जरूर है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी अपनी सरकार को आये दिन संकट में डालते रहते हैं। उनका भी सीएए के पक्ष बयान देना बताता है कि कांग्रेस में सब ठीक नहीं चल रहा है। अभी कुछ और विधायकों को सीएए के समर्थन में उतरने की चर्चा है।
कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि डंग ने ऐसा कुछ नहीं कहा है जो पार्टी लाइन से अलग हो। फिर भी नेतृत्व उनसे बात करने का प्रयास कर रहा है। जबकि लक्ष्मण सिंह को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है। वे सीनियर तो हैं लेकिन उनको समझाने की स्थिति किसी की नहीं है।