सलमान फिट हैं तभी तो हिट हैं
फिल्म भारत की जबरदस्त सफलता को एन्जॉय करते बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही वायरल हो रही हैं। इनमें सब से ज्यादा पसंद उनकी जिम वाली तस्वीर है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते देखे जा रहे हैं। वैसे आपको बतला दें कि भारत रिलीज होने से पहले ही सलमान खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और उन्होंने अनेक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें हाथों-हाथ लिया गया। इसके साथ पूल में बैक फ्लिप करने वाली तस्वीरें हों या अपने भांजे और भतीजों के साथ समय बिताने वाली तस्वीरें हों, लोगों को खासी लुभा रही हैं। फिल्मों के साथ ही सलमान की फिटनेस के चर्चे भी आमतौर पर होते ही रहते हैं। कहा जाता है कि सलमान ने अपने जिम में बुलाकर न जाने कितने अनफिटों को फिट कर दिया, इसके लिए उनकी तारीफ भी होती है। सलमान की फिटनेस के सबूत के तौर पर लेटेस्ट फोटो और वीडियो को देखा जा सकता है। दरअसल सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई तस्वीर शेयर की है। इसमें सलमान बैठकर अपने दानों पैरों को समानान्तर फैलाते नजर आ रहे हैं। लेग स्प्लिट वाली तस्वीर फैंस को खासी पसंद आई है। जहां तक फिल्मों की बात है तो आपको बतला दें कि सलमान की हाल ही में रिलीज भारत ने चंद दिनों में जहां 100 करोड़ क्लब में अपने आपको शामिल किया वहीं अब वह 200 करोड़ी हो गई है। इसके बाद सलमान जल्द ही दबंग-3, इंशाअल्लाह और किक-2 पर काम शुरु कर सकते हैं। वैसे दबंग-3 की शूटिंग शुरु की जा चुकी है, जिसमें सलमान खासे व्यस्त बताए जा रहे हैं। फिल्म दबंग-3 में सलमान के साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं, जिसका तमाम फैंस को इंतजार है।