सलमान नहीं करेंगे ‘साहो’ में कैमियो

हाल ही में खबरें आईं थीं कि बॉलिवुड के दबंग हीरो सलमान खान साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'साहो' में कैमियो करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारी कर ली गई है। इस खबर से सलमान के फैन्स भी उत्साहित थे, लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उससे फैन्स को धक्का लग सकता है। दरअसल 'साहो' के डायरेक्टर सुजीत ने एक बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी इसका पोस्ट प्रॉडक्शन चल रहा है, ऐसे में अब और कोई सीन फिल्म में नहीं जोड़ा जा सकता है। गौरतलब है कि यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से बनी है, जिसमें एक्टर प्रभास जबर्दस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि साहो फिल्म के स्टंट हॉलिवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर केनी बैट्स के डायरेक्शन में किए गए हैं। जहां तक फिल्म के हिंदी डब का सवाल है तो इसके लिए खुद प्रभास हिंदी बोलना सीख रहे हैं, इस प्रकार यह फिल्म खास होने वाली है, लेकिन इससे क्या क्योंकि फैंस को सलमान तो नजर नहीं आने वाले हैं। फिल्म में प्रभास के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर अभिनय करती देखी जाएंगी। फिल्म साहो 15 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button